सवाल: आपके घोषणापत्र में ऐसा क्या है जो दूसरों में नहीं है?
जवाब: घोषणापत्र की प्रस्तावना में हमने ये समझाने की कोशिश की है कि पिछले 15 साल में उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा की सरकारें बनने से यह राज्य काफी पिछड़ गया है. 15 साल में दूसरे राज्यों ने जितना विकास किया है उसकी तुलना में यूपी में संभावनाएं होने के बावजूद विकास नहीं हो पाया. गवर्नेंस, लॉ एंड ऑर्डर, एडमिनिस्ट्रेशन और विशेषकर कृषि और औद्योगिक क्षेत्र में काफी पिछड़ गया है.
हमने ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने की कोशिश की है, जिसकी बुनियाद पर बुलंद इमारत बनाई जा सके. हमारा प्रयास है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम 5 साल में यूपी में इतना विकास करें कि यह बाकी राज्यों के साथ खड़ा हो सके.
सवाल: आपने घोषणापत्र में किसान कर्ज माफी, आसान ऋण, स्वास्थ्य सुरक्षा और शिक्षा की बात की है. आपने लैपटॉप बांटने और लॉ एंड ऑर्डर पर विशेष जोर दिया है. इसपर आपकी क्या राय है?
नीचे दी हुई विडियो लम्बी लगी ? अगले पेज से आप पढ़ सकते हैं इंटरव्यू के महत्वपूर्ण सवाल जवाब
जवाब: हमने कर्ज माफी, आसान ऋण के अलावा किसान के धान की खरीदी के इंतजाम का भी वादा किया है. किसानों को फल, सब्जी और अनाज का उचित दाम दिलाने के लिए सभी मंडियों का कंप्यूटरीकरण करने का वादा किया है. हमने हर किसान को तीन साल के अंदर एक हेल्थ सॉइल (मिट्टी) कार्ड देने की भी बात की है. जिससे किसान जान पाएंगे कि उनके खेत को कितना खाद और पानी चाहिए. वह क्या उपजाए कि उसे ज्यादा मुनाफा हो. इन सारे इंतजाम से किसान अपनी पैदावार बढ़ा पाएगा और उत्तर प्रदेश कृषि विकास दर में आगे आ पाएगा. यूपी के किसान गड्ढे में हैं, उन्हें बाहर निकालने के लिए शून्य ब्याज पर लोन और कर्ज माफी की बात हमने घोषणापत्र में की है.
https://www.youtube.com/watch?v=WWfq0uPIvUw
सवाल: आपने राम मंदिर, कैराना और गौ हत्या पर रोक की बात की है. साथ ही आपने जिन जगहों पर हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने का वादा किया है, वह हिंदू धार्मिक स्थल ही हैं. तो क्या माना जाए कि आप एक बार फिर से हिंदुत्व के मुद्दे पर लौट आए हैं?