इस मज़हबी लड़ाई की मारी हुई दुनिया में जहा नकली मज़हबी लोगों का ईमान केवल भारत माता की जय कहने से ही खतरे में आ जाता हैं| दुबई के शैख़ ने भारत के 68 वे गणतंत्र दिवस में शरीक होकर दोनों देशों के आपसी संबंधो को भी मज़बूत किया बल्कि वसुधेव कुटुम्बकम के पुराने कथन को चरितार्थ भी किया
कल हमारे देश नें 68वां गणतंत्र दिवस मनाया ..इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ पहले तो तिरंगे को सलामी दी फिर रक्षा मंत्री के साथ पीएम मोदी ने अमर जवान ज्योति पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी..
आपको बता दें कि इस बार मुख्य समारोह में हमारे मुख्य अतिथि यूएई के शहजादे शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नहयान शरीक थे|
अगले पेज पर विडियो देखें जब UAE के शेख ने मंच पर आ कर बोला जय श्री राम और तालियों से गूँज उठा समारोह