चैंपियन ट्रॉफी में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान ने भारत के सामने 339 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन पूरी टीम महज 30.3 ओवर में 158 रनों पर सिमट गई। भारत के इस हार को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जायेगा, क्युकी पाकिस्तान अबतक भारत को किसी भी बड़े मुकाबले में हरा नहीं पाया था!
जब पाकिस्तानी फंस ने ओवल ग्राउंड के ड्रेसिंग रूम में लौट रहे भारतीय खिलाड़ियों को चिढ़ाया शुरू किया तो खूब भद्दे कमैंट्स किये किसी ने कहा की इनकी आदत ही है हारने की तो एक ने कह डाला की अब बताओ की बाप कौन है, जिसके बाद भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सामी को गुस्सा आ गया और वो सबक सिखाने के लिए आगे बढ़ने लगे तभी कैप्टेन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें रोका!
लेकिन भारतीय समर्थकों को ये बात हज़म नही हुई और उनके दिमाग में यर बात घाट कर गयी। उन्होंने स्टेडियम के बाहर उस सख्स का इंतज़ार किया। जब तक वो आया नही। और जैसे ही वो बाहर आया गुस्से में खड़े प्रशंसकों ने उसको बुरी तरफ धो दिया। और एक बार फिर बता दिया कि भारत हमेशा बाप ही रहेगा।
https://twitter.com/VishenRajiv/status/876850947611394048