इन दिनों मोदी कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में SCO मीटिंग करने गए हुए हैं| गौरतलब है की भारत और पाकिस्तान दोनों को इसी वर्ष SCO में सदस्यता मिली है|
These days modiji is in Astana, capital of Kazakhstan for an SCO meeting. this is to mention that India and Pakistan both countries got membership in SCO group this year after a very long wait. this is going to help both countries to strengthen their stance globally.
पाकिस्तान को इसकी सदस्यता मिलने पर चीन को सबसे ज्यादा ख़ुशी हुई क्योकि चीन का राजनीतिक उल्लू पकिस्तान के साथ मिलकर चीन पाक गलियारा बनाने से सीधा होता है और चीन की विश्व में पकड़ और बढ़ेगी| इसके लिए चीन हर सही गलत मौके पर भारत के खिलाफ पाकिस्तान का साथ देता है| लेकिन भारत को SCO की पूर्ण सदस्यता मिलने के अगले ही दिन चीन का रवैय्या बदल गया|
China is in favor of Pakistan for its political objectives on Pakistan’s membership. as china is in mood to build an economic corridor between china and Pakistan, which will go from Kashmir and India is definitely opposing this invasive project. hence china always supports Pakistan
जो चीन हर बात में भारत को आँख दिखता था| और हर मुद्दे में पाकिस्तान का साथ देता था मोदीजी की कुशल विदेश नीति तथा कूटनीति ने चीन जेसे बड़े और मजबूत देश को मजबूर कर दिया|
China has always opposed Indian policies on Pakistan. PM Modi’s precise political moves have made china change its approach towards Pakistan.