जिंदगी की जंग हार गयी, तेजाब पीडिता गुलिस्ता

ऐसे दिया वारदात को अंजाम…

20 मार्च की रात शाहरुख़ गुलिस्ता के पीछे खाली पड़े प्लाट में पहुंचा, उसे गुलिस्ता के मकान की भौगोलिक स्थिति व परिजनों के बारे में पूरी जानकारी थी.वह छत के रास्ते घर में घुसा और गुलिस्ता पर तेजाब फैंककर छत के रास्ते ही फरार हो गया लेकिन गुलिस्ता के एक परिजन ने उसे देख लिया.डेढ़ माह तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ते हुए, तेजाबी हमले की पीडिता गुलिस्ता रविवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी के संघर्ष में मौत से हार गयी.

Image result for एसिड अटैक

दो आरोपी अभी भी हैं फरार…

घटना वाले दिन परिज़नो ने दुग्धेश्वरनाथ मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में से फुटेज निकालकर पुलिस को दी.इस फुटेज में मोटरसाइकिल सवार 3 संदिग्ध युवको के फोटो आये थे. जांच में पता चला कि आरोपी शाहरुख़ अपने 2 साथियो के साथ ही मोटरसाइकिल से आया था और सीसीटीवी में कैद हुए युवको में शाहरुख़ ही था.तब से पुलिस शाहरुख़ के 2 साथियों की तलाश कर रही है.