ट्यूबलाइट प्रमोशन के दौरान पत्रकार ने अरुणाचल के बच्चे से पूछा “आप इंडिया पहली बार आये हो”, मिला ऐसा जबाब सब रह गए सन्न!
नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अभिन्न अंग और नॉर्थ ईस्ट का एक राज्य जो चीन के सिमा से सटा हुआ है! चीनी सैनिक अक्सर भरिये सिमा में घुस जाते है और जब भारतीय जवान उन्हें जबाब देते है तो वो वापिस चले जाते है!
लेकिन भारत में चाइना के सह पर काम कर रहे मीडिया और और पत्रकार चीन के अजेंडे को बखूबी अंजाम देने का काम कर रहे है, ये पत्रकार एक भी मौका चूकते नहीं है जिससे वो अरुणाचल प्रदेश को भारत से अलग बता सके! लेफ्ट विचारधारा के ये पत्रकार अरुणाचल प्रदेश को चीन के तरह ही अलग-थलग करने में लगे हुए है
मौका था फिल्म प्रमोशन का, सलमान खान अपने आगामी फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से कर रहे है! “ट्यूबलाइट” फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान खान के साथ फिल्म में काम कर रहे बल कलाकार भी मौजूद था, जो की मूल रूप से अरुणाचल प्रदेश का निवासी है!
जब एक पत्रकार ने अपने चीनी अजेंडे के तहत उस बच्चे से सवाल किया कि “क्या आप इंडिया पहली बार आये हो?” तो पहले तो बच्चे को समझ नहीं आया फिर सलमान खान ने उस पत्रकार को डाटने के वजाय सवाल को दुहराया!
लेकिन बच्चे तो सच्चे होते है बच्चे ने ऐसा जबाब दिया की सब सन्न रह गए! उस छोटे से लड़के ने कहा की हम तो इंडिया में बैठे (रहते) है तो इंडिया क्यों आएंगे! अरुणाचल प्रदेश के लोगो ने हमेशा से अपने आपको भारत का हिस्सा ही बताया है और आज इस नन्हे से बच्चे के जबाब ने लेफ्ट विचारधारा के लोगो के मुँह पर कालिख पोत डाला
अगले पेज पर देखें विडियो जब छोटी बच्ची ने पत्रकार की धज्जिय उड़ा दी