BREAKING NEWS: क़तर पर लगा बैन, इन इस्लामिक देशो ने क़तर से अपने राजनयिक सम्बन्ध भी तोड़े| हालात गंभीर

सऊदी अरब जो एक वहाबी देश है| और जो कि विश्व में सबसे ज्यादा आतंकवाद की फंडिंग करता है| वहाबी मानसिकता को बढ़ता है|  और ऐसे मदरसों को बढ़ावा देता है जो की आतंकवाद का समर्थन करते हैं| यदि अमेरिका से हाथ मिलाकर सऊदी ये कहे की क़तर आतंकवाद कर रहा है और सऊदी नहीं तो ये साजिश है|

फिलहाल क़तर पर लगे इस इलज़ाम से भारत को कितना असर पड़ता है ये एक अहम मुद्दा है| मोदीजी ने विश्व पटल पर कहा है की सभी मानवतावादी शक्तियों को मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना चाहिए| दरअसल सऊदी अरब, इजिप्ट, बहरैन, यमन, लीबिया और UAE ने क़तर से अपने राजनयिक सम्बन्ध तोड़ दिए हैं|