समुद्र में पीठ पर घुमाने वाले हाथी, राजन का 66 साल की उम्र में निधन

अंडमान व निकोबार के हैवलॉक आइलैंड पर बेयरफुट रिज़ॉर्ट में रहने और तैरने वाले हाथी के नाम से मशहूर ‘राजन’ का निधन हो गया। राजन ने 2006 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल’ में भी भूमिका निभाई थी। राजन को कर्नाटक से अंडमान लाया गया तब उसने तैरना सीखा था। वह 66 साल का था।

यह हाथी पर्यटकों को समुद्र में अपनी पीठ पर तेराकी करता था| रिसोर्ट में सभी कर्मचारी राजन को भगवान गणेश का रूप मानते थे

यह हाथी तब ज्यादा फेमस हुआ जब इसने 2006 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल’ में भूमिका निभाई। इसके बाद 2007 में राजन को केरल के एक मंदिर को बेच देने के लिए तैयार थे लेकिन बेयरफुट रिज़ॉर्ट के लोगों ने पर्याप्त धन जमा किया और अपने प्यारे हाथी को अपने ही पास रखा।

समुद्र में तैरने वाला दुनिया का एकमात्र हाथी ‘राजन’ अपनी तैराकी की ड्यूटी से 2014 में ही निवृत्त हो चुका था लेकिन इसके बावजूद हैवलॉक आइलैंड पर बेयरफुट रिज़ार्ट विज़िट करने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र था। इको फ्रैंडली रिज़ॉर्ट ने ‘राजन’ को 26 लाख रुपए में खरीदा था। रिज़ार्ट की वेबसाइट का दावा है कि राजन को केरल के एक मंदिर को सौंपा जाना था।

राजन की विशाल समुद्र में तैराकी का HD विडियो अगले पेज पर :